लखनऊ, सितम्बर 9 -- प्रेम विवाह करने वाले युवक की हत्या करने के बाद शव को बांक नाले में फेंक दिया गया। मंगलवार सुबह उसका शव बरामद हुआ है। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। मृतक के पिता ने बेटे के ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि प्रेम विवाह करने के बाद से युवक की ससुराल वाले जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस सहित कई टीमें लगाई गई हैं। मोहनलालगंज के शंकरबक्स खेड़ा निवासी रामनरेश रावत के मुताबिक उनका 20 वर्षीय बेटा शनी रावत 8 सितंबर की शाम सात बजे घर से निकला था। देर तक वापस नहीं आने पर उन्होंने शनी को फोन किया तो उसने बताया कि वह गोसाईंगंज क्षेत्र के देवसिंहखेड़ा निवासी संतोष यादव के साथ खुझौली चौराहे पर है। कुछ देर में घर आएगा, लेकिन देर र...