लखनऊ, नवम्बर 29 -- निगोहां। संवाददाता निगोहां के वीरसिंहपुर गांव में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव किनारे खेत के पास 15 फुट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर दिखाई पड़ने की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई और मौके पर देखने वालों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के डिप्टी रेंजर अभिषेक चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़कर रेस्क्यू किया। टीम ने बताया कि अजगर भटककर गांव की ओर आ गया था। पकड़े जाने के बाद उसे सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। अजगर के निकलने की घटना से ग्रामीणों में काफी डर बना रहा, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वन्यजीवों के दिखने पर परेशान न हों और तुरंत विभाग को सूचित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...