लखनऊ, जून 2 -- निगोहां उपकेंद्र सोमवार शाम को 7.30 बजे ब्रेकडाउन हो गया। इससे दयालपुर, रघनाथखेड़ा, मस्तीपुर और पुरहिया सहित आसपास की करीब 50 हजार आबादी अंधेरे में डूब गई। परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर फोन किया, जिसके बाद कर्मचरी फाल्ट ढूंढने निकले। हालांकि देर रात तक बिजली सप्लाई सामान्य नहीं हुई। वहीं नादान महल रोड उपकेंद्र के अशर्फाबाद में बीती रात अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया। इससे बड़े इलाके में बिजली गुल हो गई। इंदिरा नगर सेक्टर-11 में राजकीय कन्या स्कूल के पीछे रविवार रात 10.30 बजे एबीसी लाइन में आग लग गई। इससे बड़े इलाके में अंधेरा छा गया। स्थानीय लोगों ने टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत की, लेकिन बात नहीं हो सकी। नाराज लोग इंदिरानगर सेक्टर-14 (न्यू) उपकेंद्र पहुंच गये, जिसके बाद कर्मचारियों ने फाल्ट को दुरुस्त कर सुबह चार बजे बिज...