लखनऊ, नवम्बर 5 -- (हिन्दुस्तान असर) - मृत दिखाकर रोकी गई थी इनकी पेंशन लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मृतक दिखाकर लाभार्थी की रोकी गई पेंशन समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देश पर फिर बहाल कर दी गई है। मोहनलालगंज के निगोहां क्षेत्र में रहने वाले राम स्वरूप को घर जाकर अधिकारियों ने वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपा। मोहनलालगंज तहसील दिवस पर वृद्ध राम स्वरूप ने अधिकारियों से गुहार लगाई थी कि उन्हें मृतक बताकर वृद्धावस्था पेंशन रोक दी गई है जबकि वह तो जिंदा हैं। गलत ढंग से सत्यापन किए जाने के कारण उनका नाम काट दिया गया है। जिस पर मंत्री असीम अरुण ने दोबारा सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए थे। सहायक विकास अधिकारी ने सत्यापन किया तो लाभार्थी को जीवित पाया गया। जिसके आधार पर उनकी वृद्धावस्था पेंशन पुन: स्वीकृत कर दी गई। जिल...