शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- निगोही। एसआईएस कंपनी की ओर से निगोही के आदर्श इण्टर कालेज में बेरोजगारो के लिए भर्ती मेले का आयोजन किया गया। बेरोजगारों को रोजगार देने के उदेश्य से विभिन्न कंपनिया ग्रामीण स्तर पर भर्ती मेले का आयोजन कर रही है। बुधवार को निगोही के आदर्श इण्टर कालेज में भर्ती मेले का आयोजन किया गया। मेले में 12 बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन हुआ। एसआईएस कंपनी के अधिकारी नरेन्द्र पाठक ने बताया कि युवाओं को रोजगार देने के लिए मेला लगाया गया था। 11अप्रैल को भी मेला लगेगा। बेरोजगाय युवक इसमें प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...