सीवान, जुलाई 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज समेत सीवान अनुमंडल के 20 परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्रीय चयन पर्षद के तत्वावधान मे सिपाही भर्ती की तृतीय चरण की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गई। एक पाली में आयोजित परीक्षा पूर्वाहृ 12 बजे से अपराहृन 2 बजे तक चली। इस दौरान केन्द्रों के बाहरी चहरदीवारी की सभी दिशाओं में 200 मीटर की परिधि में निशेधाज्ञा लागू रही। केन्द्र के प्रवेश द्वार से लेकर केन्द्र परिसर तक में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अलर्ट दिखे। तृतीय चरण की लिखित परीक्षा में परीक्षार्थियों के अनुरुप सवाल आमतौर पर आसान थे, हालांकि विज्ञान के सवाल थोड़े-बहुत उलझाऊ थे। परीक्षार्थियों के अनुसार, निगेटिव मार्किंग नहीं होने से प्रश्नों के अधिक उत्तर बनाए गए हैं। इससे परीक्षा का कटऑफ...