उन्नाव, जून 5 -- बांगरमऊ। नगर के सैय्यदवाड़ा मोहल्ला स्थित मशहूर दरगाह आलिया कादरिया यासीनियां में उर्से कादरी यासीनी पर महफिले ईद मिलादुन्नबी में मदरसा कादरिया यासीनिया से फारिग होने वाले सात छात्रों की रस्में दस्तारबंदी का आयोजन हुआ। इस मौके पर खानकाहों के सज्जादगान और मुल्क के अजीम उल्मा-ए-किराम मौजूद रहे। दरगाह साहिबे सज्जादा सैय्यद अतहर कादरी मियां की सरपरस्ती और पीरजादा गयासुद्दीन कादरी उर्फ गौसी मियां व मौलाना अब्दुल मुबीन रिजवी की कयादत में आयोजित जलसे में कानपुर शहर काजी मुफ्ती युसूफ रजा ने अपने खिताब में कहा कि अगर आपकी निगाहें काबू में है तो आप काफी हद तक समाज में फैली बुराइयों से बच सकते हैं। मुफ्ती रजा के अलावा कई उलेमा इकराम ने भी खिताब किया। इस मौके पर सफीपुर स्थित दरगाह के सज्जादानशी नवाजिश मोहम्मद फारूकी व बलरामपुर से शैखु...