नई दिल्ली, जनवरी 4 -- बिहार में निगरानी ट्रैपिंग के नाम पर 15 लाख डिमांड करने का मामला उजागर हुआ है। पूर्व चंपारण में एक सीडीपीओ से निगरानी विभाग का एसीपी बताकर फ्रॉड ने 15 लाख की डिमांड कर दी। उनकी लिखित शिकायत पर केसरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक केसरिया की सीडीपीओ रूपम रानी को शातिर ने फोन कर खुद को निगरानी का एसीपी बताते हुए 15 लाख रुपए की मांग की। फोन करने वाले शख्स ने रुपए नहीं देने पर निगरानी के ट्रैपिंग केस में नाम डाल देने की धमकी भी दी। सीडीपीओ ने इस संबंध में शनिवार को केसरिया थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। सीडीपीओ ने अपने शिकायती आवेदन में बताया है कि 2 जनवरी को हर्षित कुमार नाम के व्यक्ति ने उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया। उसने खुद को निगरानी का एसीपी बता...