एटा, जुलाई 3 -- गुरुवार को शासन द्वारा नियुक्त निगरानी समिति की सदस्य पूजा वाल्मीकि ने मारहरा नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों और अन्य पटल के कर्मचरियों से वेतन आदि समस्याओं की जानकारी की। साथ ही सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। सफाई कर्मियों ने समिति सदस्य को शासन द्वारा बढ़ाए गए वेतन का भुगतान समय से न किए जाने की जानकारी दी। बैठक के दौरान सेवानिवृत सफाई कर्मचारी की पेंशन की समस्याओं को भी सुना। कुछ का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर ईओ विजय कुंमार यादव, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह, लेखा लिपिक चंद्रपाल सिंह, सतीश बाबू आदि पालिका कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...