लोहरदगा, नवम्बर 18 -- लोहरदगा, संवाददाता।व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित पीडीजे कार्यालय कक्ष में मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा लोहरदगा राजकमल मिश्रा के नेतृत्व में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक हुई। इसमें एडीजे प्रथम सह विशेष कोर्ट पोक्सो एंड इलेक्ट्रिसिटी एक्ट स्वयंभू, उपायुक्त डा कुमार ताराचंद, एसपी सादिक अनवर रिज़वी, सीजेएम केके मिश्रा, डालसा सचिव राजेश कुमार, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर भवन निर्माण विभाग मौजूद रहे। बैठक में विक्टिम कंपनसेशन से संबंधित सात केसों पर चर्चा की गई। जिले में आयोजित होने वाले मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर के आयोजन की तिथि और सफल आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। 13 दिसंबर को वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत और 29 नवंबर को आयोजित होने वाले बिजली मामले से संबंधित विशेष लोक अदालत के आय...