मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- औराई। प्रखंड मुख्यालय किसान भवन में बुधवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। इस दौरान किसानों को डीजल अनुदान की सब्सिडी देने, किसान सम्मान निधि योजनाओं का लाभ दिलाने, औषधीय, हल्दी, ओल, अदरक आदि के वितरण में तीन वर्षों से अनियमितता की जांच कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो, प्रखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उर्वरक विक्रेता संघ के अध्यक्ष हरिश्चंद्र राय, चंदेश्वर साह, अजय शाही, नरेंद्र सिंह, कृषि सलाहकार नवीन शाही आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...