सहरसा, दिसम्बर 31 -- सहरसा। जिले के सरकारी विभागों में कितना भ्रष्टाचार फैला हुआ है इसकी पोल निगरानी विभाग का खोल रहा है। इस साल निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पांच पदाधिकारी व कर्मियों को गिरफ्तार किया है।निगरानी का वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार के विरूद्ध यह 121वीं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई है।जिसमें ट्रैप संबंधी 100 वां कांड सैल टैक्स विभाग के चपरासी शकंर कुमार के खिलाफ दर्ज किया गया।इस साल अब तक कुल 107 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है।जुलाई महीने में निगरानी टीम ने पतरघट सीओ राकेश कुमार और डाटा आपरेटर राहुल कुमार को दाखिल-खारिज के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।जुलाई महीने में हीं निगरानी टीम ने जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार को चालीस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कि...