सहरसा, जनवरी 1 -- सहरसा, नगर संवाददाता।बीते दिनों निगरानी द्वारा गिरफ्तार सैल टैक्स विभाग के चपरासी शकंर की गिरफ्तारी के बाद पदाधिकारी के द्वारा दिए गए बयान और कुछ देर बाद जारी किए गए विज्ञप्ति में लोग अंतर तलाश रहे हैं।परिचारी की गिरफ्तारी के बाद तुरंत बाद परिसदन में निगरानी अधिकारी ने बयान देते हुए कहा कि संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार के कहने पर परिचारी ने रिश्वत की राशि ग्रहण किया था।अधिकारी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार परिचारी ने भी संयुक्त आयुक्त का नाम लिया है। साथ ही बताया की सैल टैक्स कार्यालय से हीं परिचारी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कुछ देर बाद जब निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के सोशल मीडिया फेसबुक पर जो विज्ञप्ति जारी की गई थी उसमें न तो संयुक्त आयुक्त का जिक्र किया गया था और न ही कार्यालय से गिरफ्तारी की बात का जिक्र था।रिलीज में कहा ...