अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। उर्वरक के साथ अन्य सामान दिए जाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निजी दुकानों पर भी विभाग की नजर है। इन दुकानों से बेचे जा रहे खाद को बिना लगेज किसानों तक पहुंचाए जाने के लिए कृषि कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से अधिक स्टॉक वाले दुकानदारों को चुना गया है। किसानों को वहां से डीएपी खाद का वितरण कराया जा रहा है। पूर्व में कई बार खाद के साथ अन्य लगेज दिए जाने व अतिरिक्त शुल्क लिए जाने की बात सामने आई है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ब्लॉकवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कर्मचारी दुकान खुलने के समय 10 बजे से शाम 5 बजे तक दुकान पर मौजूद रहकर अपनी निगरानी में ही डीएपी की बिक्री कराएंगे। सोमवार से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई ह...