मुजफ्फरपुर, मई 3 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भ्रष्ट सरकारी कर्मी निगरानी के हत्थे चढ़ गया। पटना की विशेष निगरानी टीम ने शनिवार की दोपहर कथैयां थाने पर जमीन संबंधित जन शिकायत की सुनवाई में आए राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा को सात हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पंकज कुमार ने चकचूहर के अरुण कुमार से पांच डिसमल जमीन के दाखिल खारिज के लिए सात हजार घूस की राशि मांगी थी। उन्हें घूस के रुपए लेकर कथैया थाने पर बुलाया था।निगरानी की कार्रवाई से मोतीपुर अंचल में हड़कंप मच गया है। शनिवार को कथैया थाने पर जमीन संबंधी विवाद की सुनवाई के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया था। इस जनता दरबार में मोतीपुर सीओ के प्रतिनिधि के रूप में राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार शामिल हुआ था। अरुण को बीते साल सितंबर महीने से दाखिल खारिज के लिए राजस्व कर्म...