मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर/मोतीपुर, हिटी। मोतीपुर अंचल के नाजिर श्यामचंद्र किशोर उर्फ श्याम कुमार को आठ हजार रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने शुक्रवार को दबोच लिया। भवानीडीह निवासी रंजन कुमार से जमीन को रोक सूची से हटाने के एवज में नाजिर रिश्वत ले रहा था। रंजन ने इसकी शिकायत निगरानी में की थी। रंजन ने बताया कि उससे नाजिर 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। तब भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए इसकी शिकायत पटना स्थित निगरानी विभाग से की थी। विभाग ने मामले का गोपनीय तरीके से टीम भेजकर जांच कराई। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद नाजिर को पकड़ने के लिए एक विशेष धावा दल का गठन किया गया था। निगरानी के डीएसपी रंजीत कुमार निराला ने बताया कि शुक्रवार को रंजन ने तय राशि में आठ हजार नाजिर को सौंपी, पहले से घात लगाए बैठी निगरानी की टीम ने...