मधुबनी, दिसम्बर 17 -- लौकही,निज संवाददाता। लौकही प्रखंड की लदनियां पंचायत के हरिराहा गांव निवासी कनीय अभियंता मो. अनवारुल हक के हरिराहा स्थित आवास पर बुधवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने छापेमारी की। यह छापेमारी करीब डेढ़ घंटे तक चली। टीम के सदस्यों ने यहां उसके चचेरे भाई और पड़ोसियों से पूछताछ की। लोगों ने बताया कि वे अधिकतर दरभंगा में हीं रहते हैं, कभी कभार घर आते-जाते हैं। मो.अनवारुल हक लौकही प्रखंड के अंधरामठ थाने अन्तर्गत हरिराहा गांव के स्थायी निवासी हैं। यहां उनका भवन है। वे वर्तमान समय कार्य प्रमंडल एक, दरभंगा में योजना एवं विकास विभाग में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत थे। उनके विरुद्ध निगरानी थाना में 16 दिसम्बर को प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसमें एक करोड़ छियालीस लाख पनचानवे हजार पांच सौ तीस रुपये के प्रत्यानुपातिक धनार्जन क...