पीलीभीत, जून 12 -- न्यूरिया/पीलीभीत, हिटी। 50 घंटे से भी अधिक का समय गुजरने के बाद गुनहगार बाघिन वन कर्मियों की निगरानी टीम की आंखों से ओझल है। पड्डा बांधकर बैठे विशेषज्ञों को लोकेशन नहीं मिल पा रही है। वहीं सामाजिक वानिकी की टीम को उसकी लोकेशन नहीं मिलने से उसके नहर के किनारे आगे निकल जाने अथवा जंगल की तरफ मुड़ने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। महज 27 दिनों में पांच लोगों की जान लेने वाली बाघिन को पकड़ने की अनुमति बीते दिवस शासन से मिल चुकी है। सोमवार को दिखी बाघिन एक्सपर्ट के न होने के काराण नहीं पकड़ी जा सकी थी। बाद में जब विशेषज्ञ मुहैया हो गए तो सोमवार की रात्रि एक बजे के बाद मंगलवार और बुधवार को भी बाघिन की लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी। इससे वन कर्मियों की टीमों के प्रयासों को झटका लगा है। हालांकि वनाधिकारियों का दावा है कि पीटीआर व सामाजिक...