मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। निगरानी को शिक्षा और शहरी विकास विभाग में मनमानी की सबसे अधिक शिकायतें मिली हैं। इन दोनों विभागों से संबंधित सबसे अधिक परिवाद निगरानी के पोर्टल पर दायर हुए हैं। शिक्षा विभाग के 576 तो शहरी विकास योजना के 408 मामले निगरानी के पोर्टल पर दर्ज कराए गए हैं। इसके बाद कृषि और स्वास्थ्य विभाग की मनमानी के खिलाफ शिकायत आई है। भूमि के मामले पांचवें नंबर पर हैं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन और एक्साइज के मामले हैं। सरकार के संयुक्त सचिव रामाशंकर ने इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव समेत समेत संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिया है। निगरानी के पास पहुंचे मामलों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। 16 विभागों से निगरानी के पास आई शिकायतें सूबे में 16 विभागों से निगरानी के पास शिकायतें आई हैं। इसमें सबसे कम ...