वैशाली, जून 9 -- बिहार के वैशाली जिले से बड़ी खबर है। एक भ्रष्ट लोकसेवक को निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ गिरप्तार कर लिया है। जिले के लालगंज की प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीडीओ नीलम कुमारी को उनके ड्राइवर के साथ पकड़ा गया है। बीडीओ को 20 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। बिहार में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है। पटना से आई स्पेशल विजिलेंस टीम गिरफ्तार बीडीओ से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसर यह गिरफ्तारी पटना से आई निगरानी टीम द्वारा की गई है। बीडीओ नीलम कुमारी पर प्रखंड क्षेत्र के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए उन्होंने पैसों की मांग की थी। इसकी शिकायत पटना निगरानी विभाग से की गई। आवेदन मिलने के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाया। सोमवार को टी...