अल्मोड़ा, नवम्बर 27 -- द्वाराहाट। वन क्षेत्रांतर्गत बीते दिनों हुए गुलदार के हमले के बाद वन विभाग अलर्ट है। विभाग ने निगरानी के लिए ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। साथ ही गश्त कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गुलदार की दहशत के बीच रेंजर गोपाल दत्त जोशी ने टीम का गठन किया। वन कर्मियों ने गुलदार प्रभावित असगोली, गुपटली, सिमलगांव, कांडे, ध्याड़ी, भुमकिया आदि क्षेत्रों मे रात्री गश्त की। कांडे में टीम ने ट्रैप कैमरा भी लगाया। विभागीय टीम ने ग्रामीणों को गुलदार से बचाव के लिए जरूरी निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...