सीतामढ़ी, जून 19 -- शिवहर। जमीन का मुआवजा भुगतान मामले में रिश्वत लेते जिला भू-अर्जन कार्यालय के लिपिक विजय कुमार श्रीवास्तव की बुधवार हुई गिरफ्तारी के बाद विभाग के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी भी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के रडार पर हैं। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों का मानना है कि जमीन का मुआवजा भुगतान में हो रही रिश्वत खोरी में विभाग के वरीय अधिकारी एवं अन्य कर्मी भी शामिल हैं। जिला भू अर्जन कार्यालय के लिपिक विजय कुमार श्रीवास्तव को 70 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी सुजीत सागर ने पत्रकारों को बताया कि महज एक लिपिक द्वारा इतनी बड़ी रकम केवल अपने लिए लिया जाना मुमकिन नहीं है। अब तक के जांच से प्रथम दृष्टया यह पता चलता है कि इसमें विभाग के कनीय पदाधिकारी से लेकर वरीय पदाधिकारी की सं...