खगडि़या, नवम्बर 18 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि निगरानी के डीएसपी ने सोमवार को 12 हजार रिश्वत की राशि के साथ दारोगा रौशन कुमार की गिरफ्तारी मामले की जांच की। उल्लेखनीय है कि निगरानी की टीम ने गत 19 अक्टूबर को एक मामले में 12 हजार नकदी रिश्वत लने के मामले में दारोगा रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उन्होंने मानसी थाना के सीसीटीवी को खंगाला। साथ ही पुलिस अधिकारी व अन्य कर्मियों से भी जानकारी ली। वही निगरानी टीम को सूचना देने वाले व्यक्ति से भी पूछताछ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...