खगडि़या, जुलाई 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता निगरानी की विशेष इकाई टीम ने गुरुवार को शहर के चित्रगुप्तनगर थानांतर्गत कृष्णानगर मोहल्ले में उत्पाद डीएसपी अभय कुमार यादव के आवास पर छापेमारी की। कार्रवाई लगभग नौ घंटे तक चली। कार्रवाई में निगरानी के डीएसपी सुधीर कुमार समेत पांच सदस्यीय टीम शामिल थी। टीम ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति को लेकर निगरानी में मामला दर्ज कराया गया था। इसी मामले को लेकर पटना एवं खगड़िया स्थित आवास पर अलग-अलग टीम द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान टीम द्वारा काफी बारीकी से जांच की गई। जांच के दौरान एक करोड़ के ऊपर के डीए का मामला दर्ज किया गया है। बरामदगी के बारे में कुछ भी बताने से स्पष्ट रूप से उन्होंने इंकार किया। वही सूत्र ने बताया कि कुछ कागजात आदि टीम अपने साथ ले गई। सुबह के पौने आठ बजे पहुंची थी टीम: गुरुवार की सुबह ...