मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- मोतिहारी/ केसरिया, निसं। केसरिया में निगरानी विभाग की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है। शुक्रवार की सुबह में निगरानी विभाग की टीम ने जैसे प्रखंड कार्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय में दस्तक दी और पर्यवेक्षिका अंबालिका कुमारी को पकड़ा, वैसे ही कार्यालय में हड़कंप मच गया। प्रखंड,अंचल सहित सभी विभाग के पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सतर्क हो गए। चर्चा है कि गिरफ्तार अंबालिका कुमारी के पास से विभाग की टीम ने रजिस्टर भी जब्त किया है, जिसमें किस केंद्र से कितना राशि वसूली गई है और कौन कौन लोग शामिल है इस बात को लेकर बाल विकास परियोजना विभाग के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि शुक्रवार को निगरानी विभाग की टीम ने चार हजार रुपए घूस लेते पर्यवेक्षिका अंबालिका कुमारी को गिरफ्तार किया है। यह कार...