पीलीभीत, मई 19 -- पीलीभीत। चार दिनों में दो किसानों को निवाला बनाए जाने और निगरानी कराने में बरती गई लापरवाही पर वन राज्यमंत्री अरुण कुमार ने नाराजगी जताई है। वन राज्यमंत्री ने पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है। इस पर खुटार रेंज के स्तर से की गई लापरवाही की रिपोर्ट बना कर शासन को भेजी गई है। दूसरी तरफ दहशत का पर्याय बन गए बाघ को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ने के लिए अनुमति मांगी गई है। चार दिनों के अंतर्गत पर दो किसानों को बाघ ने निवाला बनाया। इस तरह के मानव वन्यजीव संघर्ष पर वन राज्यमंत्री अरुण कुमार ने शाहजहांपुर के वन विभाग से रिपोर्ट मांगी है। नाराज मंत्री अरुण कुमार व पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने इंसानी जान जाने पर गहरी नाराजगी जताई है। प्रकरण में निगरानी को लेकर बरती गई लापरवाही पर एसीएफ (असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट) सुशील कुमार ने पूरे ...