अयोध्या, जुलाई 5 -- अयोध्या संवाददाता। वैश्विक पर्यटन नगरी का आकार ले रही अयोध्या और यहाँ स्थित राममंदिर की सुरक्षा को पुख्ता करने की कार्ययोजना पर सरकार ने कदम आगे बढ़ाया है। प्रदेश मंत्रिमंडल ने एनएसजी के हब के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान की है। एनएसजी हब बनने के बाद सघन निगरानी और त्वरित कार्रवाई में मदद हासिल हो सकेगी। जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर के आकार लेने के साथ ही मंदिर और इसके परिसर की सुरक्षा को लगातार चाक-चौबंद किया जा रहा है। वहीं केंद्रीय ख़ुफ़िया तथा सुरक्षा एजन्सियों ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। सुप्रीम फैसले के बाद से ही मंदिर परिसर की सुरक्षा की कमान केंद्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स के जिम्मे है। मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद लगातार इसकी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है और सुरक्षा तथा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए मं...