भागलपुर, जुलाई 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जमुई जिला स्थित मत्स्य कार्यालय में शुक्रवार को रिश्वत लेते दो सरकारी पदाधिकारी रंगे हाथ पकड़े गए थे। शनिवार को दोनों को भागलपुर स्थित निगरानी अदालत में पेश किया गया। पेशी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की गई। दोनों अधिकारी मछली पालन योजना के लाभुक से 50 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे। शिकायत सोनो प्रखंड के भेलवा मोहनपुर गांव निवासी लाभुक तुलसी यादव ने की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...