नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद चौथे दिन भी पुलिस ने दिल्ली सीमा से सटे इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। वाहनों के सात होटल, मॉल और बस अड्डे के साथ अब पुलिस ने अब किराएदारों का सत्यापन शुरू किया है। सभी बीट कांस्टेबल को अपने-अपने क्षेत्र में किराएदारों का बारीकी से सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि थाना स्तर की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में दिल्ली की सीमा से सटे इलाकों में लगातार चेकिंग कर रही है। आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध से पूछताछ के बाद ही जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा किराएदारों के सत्यापन का काम भी तेजी से शुरू कर दिया गया है। ट्रांस हिंडन के पसौंडा, गरिमा गार्डन, शहीद नगर और खोड़ा में यह सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। बीट पुलिस ऑफि...