नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर नगर निगम मल्टी लेवल कार पार्किंग तैयार कर रहा है। इसमें दो पार्किंग बनकर तैयार हो चुकी हैं। ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक और पंजाबी बाग में इनका निर्माण किया गया है। दोनों कार पार्किंग को निगम एक महीने में शुरू करने जा रहा है। इससे लोगों को कुल 624 कारों को खड़ी करने की जगह मिल सकेगी। इनके निर्माण में 95.64 करोड़ रुपये की लागत आई है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण जोन में ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक मार्केट में 399 कारों और पश्चिमी जोन में पंजाबी बाग में 225 कारों को खड़े करने की सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...