नई दिल्ली, फरवरी 23 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में अपशिष्ट प्रबंधन को बेहतर करने के लिए नगर निगम ने नए कॉम्पैक्टर लगाने का कार्य शुरू किया है। दस स्थानों पर कॉम्पैक्टर लगाने के बाद 36 अन्य स्थानों पर भी ये लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्य स्थानीय कचरे को कम करने और लैंडफिल साइट में पहुंचने वाले कूड़े को सीमित करना है। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में हर दिन 11 हजार मीट्रिक टन से अधिक कूड़ा उत्पन्न होता है। इसमें लगभग 3200 मीट्रिक टन कूड़े अभी भी भलस्वा और गाजीपुर लैंडफिल साइट में पहुंच रहा है। नए कॉम्पैक्टर लगने से हर दिन उत्पन्न होने वाले कूड़े का निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...