राहुल मानव, सितम्बर 26 -- दिल्ली के सभी जेजे क्लस्टरों के बच्चों को नगर निगम के स्कूलों में दाखिला लेने के लिए प्रोत्साहन किया जाएगा। इसके लिए सभी 1500 स्कूलों में से प्रत्येक स्कूलों में दो शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह शिक्षक प्रत्येक स्कूल के पास मौजूद जेजे क्लस्टर में जाकर वहां पर बच्चों के माता-पिता को निगम स्कूलों में दाखिला देने के लिए प्रोत्साहन करेंगे। इस संबंध निगम की शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने बताया कि शिक्षा समिति की बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। निगम के स्कूलों में छात्रों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए जेजे क्लस्टरों में निगम के शिक्षक सर्वे कर वहां पर रह रहे बच्चों को निगम स्कूलों में दाखिला लेने के लिए प्रोत्साहन करेंगे। अभी निगम के स्कूलों में छह 67 हजार से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं।...