राहुल मानव, फरवरी 20 -- रेखा गुप्ता दिल्ली की नई सीएम होंगी। भाजपा के दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर हुई विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुन लिया गया। इसके बाद वह उपराज्यपाल से मिलीं और सरकार बनाने का दावा पेश किया। वह गुरुवार को रामलीला मैदान में एक भव्य समारोह में दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेंगी। दिल्ली नगर निगम की सत्ता से उभरकर तीसरी बार मुख्यमंत्री की गद्दी तक भाजपा में कोई चेहरा पहुंचा है।शालीमार बाग से विधायक तीन बार की पार्षद रहीं रेखा गुप्ता 2025 के विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग से विधायक बनीं। सोशल मीडिया एक्स पर अपने अकाउंट से संदेश भी दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एवं विधायक दल का मुझपर विश्वास जताने के लिए हार्दिक आभार, मैं अपने दायित्व का निर्वहन दिल्ली के विकास के तहत करने को तैयार हूं।मदन लाल खुराना भी M...