नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, व.सं.। बारिश के मौसम को देखते हुए दिल्ली में विभिन्न स्थानों से लोगों ने नगर निगम से मच्छर जनित बीमारियों को लेकर दवा के छिड़काव की मांग की है। इस संबंध में नागरिकों ने जोन स्तर पर प्रत्येक वार्ड में मच्छर प्रजनन को रोकने के लिए कर्मचारियों द्वारा अतिरिक्त निरीक्षण करने के लिए कहा है। बीते एक महीने के दौरान कई सोसाइटी, कॉलोनी के निवासियों ने निगम के समक्ष डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने और जलभराव से जुड़ी शिकायतें भी निगम ऐप और हेल्पलाइन नंबर 155305 पर दर्ज की हैं। इस संबंध में निगम अधिकारियों ने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए सभी तरह के कार्य किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...