फरीदाबाद, अगस्त 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम सदन की सोमवार को होने वाली बैठक में इस बार जलभराव, स्वच्छता और वित्तीय स्थिति जैसे अहम मुद्दों पर बहस होने के आसार हैं। इसे लेकर पार्षदों ने तैयारियां कर ली है। खासकर एफएमडीए की कार्यशैली को लेकर पार्षदों में खासी नाराजगी है। नगर निगम के अधिकारियों ने एजेंडा तैयार कर लिया है। वहीं, सदन की बैठक में निगम को वरिष्ठ उप महापौर और उपमहापौर के नामों पर मुहर लगने की उम्मीद है। पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान कई सड़कों, बाजारों और रिहायशी इलाकों में घंटों तक पानी भरा रहा, जिससे यातायात ठप हो गया और लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया। शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है, जिससे स्मार्ट सिटी की स्वच्छता रैंकिंग में गिरावट आई है। पार्षदों का आरोप है कि यह समस्या हर साल दोहराई जाती है, लेकिन...