गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- गाजियाबाद। नगर निगम ने कटखने लावारिस कुत्ते के लिए शेल्टर होम बनाने को जमीन तलाश करना शुरू कर दिया। हिंडन किनारे समेत कई स्थानों पर जमीन देखी है। हालांकि, अब तक फाइनल नहीं हो सकी है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों कटखने लावारिस कुत्तों को शेल्टर होम में रखने के निर्देश दिए थे। गाजियाबाद शहरी क्षेत्र में एक भी शेल्टर होम नहीं है। ऐसे में निगम शेल्टर होम बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जमीन तलाश की जा रही है। आबादी से दूर शेल्टर होम बनाया जा सकता है। निगम के संपत्ति विभाग ने शेल्टर होम बनाने के लिए कुछ स्थानों पर जमीन देखी है। हिंडन किनारे, नंदग्राम, सिद्धर्थ विहार, नया बस अड्डा आदि जगह पर जमीन देखी गई है। माना जा रहा है कि नंदी पार्क स्थित गौशाला या नए बस अड्डे के पास शेल्टर होम बनाया जा सकता है। दोनों स्थानों पर...