गाज़ियाबाद, नवम्बर 2 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम शहरी क्षेत्र के तालाबों की सफाई कराएगा। इसके लिए नगर आयुक्त ने जलकल विभाग को आदेश दिए हैं। तालाबों को पहले अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। शहरी क्षेत्र में 47 से ज्यादा तालाब हैं। इनमें से निगम ने कई तालाब कब्जामुक्त कर लिया है। लेकिन कुछ तालाबों पर अभी भी कब्जा है। निगम तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराएगा। इसके बाद तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। तालाबों में पानी भरा जाएगा। तालाबों के पास पेड़ लगाए जाएंगे ताकि हरियाली रह सके। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जलकल विभाग को तालाबों की सफाई कर पानी भरने के लिए कहा है। सदरपुर और रहीसपुर गांव के तालाबों में पानी भरा गया है। बम्हेटा गांव के तालाब को साफ कराया जाएगा। इसके अलावा रजापुर, महारौली आदि तालाबों को कब्जामुक्त कराया जाएगा। ...