नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली नगर निगम की वार्ड समिति की बैठकें पिछले कार्यकालों की तुलना में 76 फीसदी कम हुई हैं। साथ ही, इन समितियों में स्थानीय और निगम से जुड़े मामलों पर चर्चाओं में भी कमी आई है। शहर के बुनियादी ढांचे व नगर निकायों की व्यवस्था पर रिपोर्ट तैयार करने वाले संगठन प्रजा फाउंडेशन ने मंगलवार को प्रेस क्लब में निगम की वार्ड समितियों को लेकर प्रस्तुत रिपोर्ट में यह दावा किया। संगठन ने आरटीआई के माध्यम से प्राप्त आंकड़ों के हवाले से बताया कि निगम की वार्ड समिति की बैठक में वर्ष 2017 से 2018 के कार्यकाल की तुलना में वर्ष 2023 से 2024 के दौरान 76 फीसदी की कमी आई है। वर्ष 2017 से 2018 के कार्यकाल के दौरान निगम की सभी 12 वार्ड समिति की कुल 286 बैठकें हुईं। जबकि वर्ष 2023 से 2024 के कार्याकाल में सिर्फ ...