गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- गाजियाबाद। शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए बुधवार को नगर आयुक्त ने सभी विभागों की बैठक ली। इसमें वायु प्रदूषण की कैसे रोकथाम की जाए इस कार्ययोजना पर चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने निर्णय लिया कि वायु प्रदूषण कम करने के लिए शहर की सड़कों पर 24 घंटे पानी का छिड़काव कराया जाए। निगम के जलकल विभाग, उद्यान विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने नगर आयुक्त को अवगत कराया कि शहर में लगभग 50 वॉटर स्प्रिंकलर से दो शिफ्ट में पानी का छिड़काव सड़कों पर कराया जा रहा है। इसमें 25 वॉटर स्प्रिंकलर जलकल विभाग के हैं। 15 मल्टी एंटी स्मॉग गन स्वास्थ्य विभाग की है। स्वास्थ्य विभाग की पांच मशीन और 12 रोड स्वीपिंग मशीन सड़कों को धूल मुक्त बनाने का काम कर रही हैं। उद्यान विभाग के पांच पानी के टैंकर से सेंट्रल वर्ज और ग्रीन बेल्ट में पानी क...