मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- निगम रखेगा उपकरण व अन्य संसाधनों का एडवांस स्टोर मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम में जलापूर्ति व बिजली के मेंटेनेंस से जुड़े उपकरण या अन्य संसाधनों का एडवांस स्टोर रहेगा। इसको लेकर बिजली और जल कार्य शाखा में विशेष व्यवस्था होगी। स्ट्रीट लाइट या जलापूर्ति पाइपलाइन से जुड़े खराबी ठीक करने के लिए जरूरी उपकरण खरीदे जाएंगे। राज्य में पहली बार किसी नगर निगम के स्तर पर यह विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इसको लेकर अलग-अलग क्षमता के 30 सबमर्सिबल पंप खरीदने को टेंडर निकाला जा चुका है। फिलहाल किसी तरह की गड़बड़ी होने पर जरूरी संसाधनों की खरीद आदि से जुड़ी प्रक्रिया में देरी होती है। निगम के पास स्टॉक रहने पर सामान बदलने में देरी नहीं होगी। इधर, नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि स्क्रू व अन्य स्पेयर पार्टस से लेकर सबमर्सिबल प...