गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन क्षेत्र की आठ प्रमुख आवासीय सोसाइटियों पर करीब 20 लाख रुपये का यूजर चार्ज पांच सालों से बकाया है। लंबे समय से बकाया राशि जमा न होने पर नगर निगम ने अब सख्त रुख अपनाने की तैयारी कर ली है। अधिकारियों के अनुसार, इन सोसाइटी प्रबंधन को कई बार नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन भुगतान नहीं होने के कारण अब अंतिम चेतावनी जारी की जाएगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि नगर निगम अब यूजर चार्ज न देने वाली सोसाइटियों पर सख्ती करने वाला है। यूजर चार्ज में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, सामान्य रखरखाव और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। लेकिन कई सोसाइटियों की लगातार भुगतान न करने से नगर निगम पर वित्तीय बोझ बढ़ता जा रहा है। इनमें सेवियर पार्क, पत्रकार विहार, शालीमार सिटी समेत अन्य सोसाइटी...