मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नगर निगम के सभागार में बुधवार को उप नगर आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में सप्तम वेतनमान समिति की बैठक हुई। इसमें वेतनमान से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गई। दरअसल, कर्मियों को सातवां वेतमान का लाभ मिलना है। इसको लेकर बीते 23 अगस्त को मेयर निर्मला साहू की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निर्णय हुआ था। इसके आलोक में बीते 22 नवंबर को नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने पूर्व में स्थायी व अन्य कर्मियों के लिए गठित कमेटी को समान काम समान वेतनकर्मियों को प्रावधानों के अनुसार सातवें वेतनमान के आधार पर लाभ देने के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर एक सप्ताह की समय सीमा निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...