मथुरा, मई 28 -- नगर निगम मथुरा-वृंदावन में आयोजित संभव दिवस में मंगलवार को नगर आयुक्त जग प्रवेश तथा वृंदावन जोन कार्यालय में अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 14 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें पांच शिकायतों का निस्तारण मौके पर टीम भेज कर कराया गया। जनसुनवाई में नगर आयुक्त ने शिकायत कर्ताओं की शिकायत का संज्ञान लेकर मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में कुल 14 शिकायत प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 का निस्तारण टीम को भेजकर तत्काल करा दिया गया। लंबित 9 शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कराया जाए।

हिंदी हि...