भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर। नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को 'स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम की शुरुआत महापौर डॉ. बसुन्धरा लाल ने की। जिसमें सफाई कर्मचारियों, निगम के संबंधित विभाग के कर्मियों को सफाई और स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई। इस मौके पर महापौर ने कहा कि अपने आसपास सफाई रखना बेहद जरूरी है ताकि बीमारी किसी प्रकार की नहीं फैले। डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने कहा कि हम शहर को तभी स्मार्ट बना सकेंगे, जब हम खुद स्मार्ट बनेंगे। इस्लाम में कहा गया है सफाई आधा ईमान है, तो हमें अपने साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए। मौके पर नगर आयुक्त शुभम कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बंटी अली, गोपाल नंदी, पार्षद कुमकुम देवी, नगर प्रबंधक, नगर निगम के विभिन्न विभागों के कर्मचारी, पदाधिकारी एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...