हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने हल्द्वानी नगर निगम की लगातार मिल रही शिकायतों पर अधिकारियों से सफाई कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान नगर निगम से पहुंची महिला सफाईकर्मी ने शिकायत की कि कई सफाईकर्मी दूसरी पाली में सफाई करने नहीं आते हैं। आरोप लगाया कि सुपरवाइजर छुट्टी लेने पर लोगों से पैसे मांगते हैं। सुपरवाइजर ने अपने बेटे को सफाईकर्मी की नौकरी दे दी है। आरोप है कि उनका बेटा सफाई कार्य करने के बजाए सुपरवाजर का कार्य करता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने निगम के अधिकारियों को वार्डों में सफाईकर्मियों की बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा क...