गोरखपुर, जून 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता शहर के नवसृजित वार्डों में पेयजल, सड़क से लेकर नगरीय सुविधाओं पर 43 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर निगम ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत करीब 43 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। नगर निगम में शामिल हुए 32 गांवों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य हुए हैं। इसके बाद भी कई वार्डों में काम अधूरा है। इस वार्डों में नगरीय सुविधाओं को लेकर 43 करोड़ रुपये की लागत से विकास संबंधी विभिन्न योजना तैयार की है। इनमें करीब 18.44 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण के अलावा जलनिकासी व्यवस्था के लिए नाला-नाली का निर्माण होगा। इसके अलावा 7.93 करोड़ रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र का कायाकल्प होगा। साथ ही 9.19 करोड़ रुपये की लागत से पेजयल व्यवस्था बनाई जाएगी। इनमें जंगल सिकरी मोहल्ला, वार...