फिरोजाबाद, फरवरी 3 -- फिरोजाबाद। नगर निगम में फिर से बायोमेट्रिक सिस्टम से कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। देरी से आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम में इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सहायक नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और जल्द ही और सिस्टम अपना कार्य शुरू कर देगा। पिछले काफी समय से कर्मचारी देर से आना और जल्दी जाना की आदत अपनी नहीं छोड़ पा रहे। महापौर कामिनी राठौर के अलावा नगर आयुक्त ऋषिराज के भी निरीक्षण के दौरान काफी संख्या में कर्मचारी समय से अपनी ड्यूटी पर नहीं मिले तथा कई बार चेतावनी में दी गई लेकिन इसके बाद भी कर्मचारियों का रवैया नहीं बदला। इसी को देखते हुए फिर से निर्णय लिया है कि नगर निगम में बायोमेट्रिक सिस्टम से सभ...