फिरोजाबाद, अगस्त 14 -- फिरोजाबाद। नगर निगम के जीवाराम हाल में बुधवार को जादू के खेल के माध्यम से लोगों को राष्ट्रीय पर्व के अलावा स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई। मैजिक शो का शुभारंभ करते हुए महापौर कामिनी राठौर ने आमजन से अपील की कि वह भी शहर की स्वच्छता में अपना सहयोग करके देश की सेवा कर सकते हैं। कार्यक्रम में निगम के कई अधिकारी एवं पार्षदों के अलावा कर्मचारी मौजूद थे। महापौर ने कहा कि लोग देश की सेवा विभिन्न तरीकों से कर सकते हैं जिसमें एक स्वच्छता भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बिना जन सहयोग के कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता। अभी हाल ही में नगर निगम को स्वच्छता की दिशा में जो अवार्ड मिला है वह भी जन सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मैजिक शो को मनोरंजन के साथ उससे कुछ सीख लेनी चाहिए। इससे पहले शहर के जादूगर देव द्वारा जादू के ...