गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम परिसर में बाहरी लोगों के धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। निगम पार्षद और मीडिया कर्मियों को प्रवेशपत्र जारी करेगा। परिसर में बाहरी लोग वाहन भी नहीं खड़ा कर सकेंगे। ऐसे वाहनों को जब्त किया जाएगा। नगर आयुक्त ने निगम अधिकारियों को नई व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। निगम परिसर में पिछले कुछ दिनों में बाहरी लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया था। निगम में कई ऐसे संगठन हैं, जिनका नेतृत्व बाहरी लोग कर रहे हैं। अब निगम परिसर में बाहरी लोग धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने इस पर रोक लगा दी है। उन्होंने सिहानी गेट थाना प्रभारी को अपने कार्यालय बुलाकर कहा कि बाहरी लोग यदि निगम परिसर में धरना या प्रदर्शन करते हैं तो उन सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि ...