बगहा, सितम्बर 9 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर निगम में फर्जी सफाई कर्मियों के खुलासे के बाद से एक बार फिर मामला गरमा गया है। नगर निगम के विभिन्न वार्डों में फर्जी सफाई कर्मियों की जांच नगर आयुक्त के आदेश से कराई जा रही है। इसी बीच विभिन्न वार्डों में फर्जी सफाई कर्मी का मामला उठने के बाद से खलबली मच गई है। मंगलवार को नगर निगम में इसको लेकर कई पार्षदों पहुंचे। अधिकारियों से लेकर पार्षदों में गहमी गहमी का माहौल था। इधर, इस मामले को लेकर मेयर गरिमा देवी सिकरिया और डिप्टी मेयर गायत्री देवी ने फर्जी सफाई कर्मियों पर कार्रवाई करने और उनसे राशि वसूल करने को कहा है। नगर निगम के वार्ड -9 और 27 समेत विभिन्न वार्डों में फर्जी सफाई कर्मियों का मामला उजागर हुआ है। इनमें से कुछ मामलों में कार्रवाई भी की गई है। नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि क...